नोएडा स्टेडियम में चल रही रामलीला में रावण दहन हुआ. कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का भी दहन किया गया. इसी के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व को लोगों ने धूमधाम से मनाया. स्टेडियम में लाखों की संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद महेश शर्मा पहुंचे. जिन्होंने स्टेडियम में मौजूद लोगों और सभी देशवासियों को दशहरा पर्व का बधाई दी. इस मौके पर पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम और पूर्व राज्यमंत्री विकास गुप्ता भी मौजूद रहे.

प्रत्येक व्यक्ति भगवान श्रीराम का अनुसरण करे- महेश शर्मा
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि विजयदशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. रावण को उसके गलत कृत्य की सजा भगवान श्रीराम ने दी एवं उसका वध कर दिया. भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही समाज और  देश का भला हो सकता है. रामलीला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है. इससे समाज को एक नई दिशा मिलती है. यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भगवान श्रीराम का अनुसरण करना चाहिए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version