नोएडा थाना सेक्टर 20 में हजारों करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाला मामले में 25 हजार के इनामी आरोपी ने कुर्की के डर से आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। आरोपी हरियाणा के हिसार निवासी कुनाल मेहता उर्फ गोल्डी ने सोमवार को सूरजपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। आपको बता दें कि इस मामले में अब तक 29 आरोपी जेल जा चुके हैं।

पिछले 5 साल से सरकार को लगा रहा चूना

एसीपी 1 नोएडा प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ’कि करोड़ों के जीएसटी फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहे हरियाणा के हिसार निवासी कुनाल मेहता उर्फ गोल्डी ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कुणाल अपने साथियों के साथ पिछले पांच सालों से फर्जी फर्म जीएसटी नंबर तैयार कर फर्जी बिलों का उपयोग कर जीएसटी रिफंड लेकर सरकार को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा रहा था।’

कुर्की के आदेश के बाद किया सरेंडर

आपको बता दें कि मामले में न्यायालय से कुनाल के घर की कुर्की का आदेश जारी हुआ था। इस मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों के घरों की कुर्की पुलिस कर चुकी है और कई अन्य की कुर्की आगामी दिनों में करने की तैयारी है। कुनाल ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग करके कंपनी खोली थी और कंपनी के टर्न ओवर के आधार पर करोड़ों रुपए के जीएसटी आईटीसी लिया था। वहीं मामले का पर्दाफाश नोएडा की सेक्टर-20 पुलिस ने बीते साल जून में किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version