Noida: नोएडा पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि ये गैंग पिछले पकड़े गए गिरोहों से बिल्कुल अगर तरह से काम करता था। शातिर नई की जगह पुरानी गाड़ियों को निशाना बनाते थे। फिर खुद की दो पहिया वाहनों के काटकर बेच देते थे।

दो पहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां पर पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शातिरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग में अभी और लोग शामिल हो सकते हैं, इसकी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पुरानी गाड़ियों को बनाते थे निशाना

पुलिस द्वारा बताया गया कि ये मामला पहले संज्ञान में आए तमाम मामलों से बिल्कुल अलग है। पुलिस ने अब तक के मामलों में देखा कि लोग गाड़ियों की चोरी करके आगे बेच देते थे। लेकिन ये गिरोह नई गाड़ियों की जगह पुरानी गाड़ियों को ही निशाना बनाता था, क्योंकि पुरानी गाड़ियों पर किसी की ज्यादा नजर नहीं जाती थी। इसके बाद ये गैंग दो पहिया वाहनों को काटकर इसके पार्ट्स आगे बेच देते थे।

ये भी पढ़ें ‘कॉलेज में एडमिशन 100% स्कॉलरशिप के साथ’ झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

पुलिस ने बरामद की 13 कटी हुई गाड़ियां

पुलिस को शातिरों के पास से 13 कटी हुई गाड़ियां भी बरामद हुईं हैं। अब तक ये गैंग काफी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जबकि शातिरों के लंबे-चौके आपराधिक इतिहास की बात भी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि गिरोह नोएडा, एनसीआर और तमाम जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। साथ ही अब तक ये लोग दर्जनों बाइकों की चोरी कर चुके हैं।

वाहन काटने के औजार हुए बरामद

पुलिस को शातिरों के पास से दो पहिया वाहन काटने के औजार भी मिले हैं। पुलिस को कब्जे से बाइकों को काटने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले गलेंडर मशीन हथौड़ी पेचकस व 34 चाबियां बरामद हुई हैं। पकड़े गए शातिर ने बताया कि ये लोग वाहन काटकर इसे आगे बेच देते थे। ये गैंग सिर्फ दो पहिया वाहन को ही निशाना बनाता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version