Noida: उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन लगातार पुलिस प्रशासन भी उनपर शिकंजा कस रही है. ऐसे में नोएडा के थाना हादा क्षेत्र के सेक्टर-12 में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

चोरी का अनोखा तारीका
पुलिस टीम के मुताबिक, 3 मार्च यानी की रविवार को पुलिस टीम ने इस्लाम अली उर्फ बोना नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अकेला ही चोरी करने के लिए आता है, क्योकि अकेले चोरी करने में पकड़े जाने का खतरा कम रहता है, इसलिए ही वो सेक्टरों में घूम-घूमकर पहले ही देख लेता है कि कौन सा मकान खाली है और किस मकान में ताला लगा हुआ है. इसके बाद वो मौका देखकर उस मकान का ताला तोड़कर घुस जाता है और फिर घर में रखे सामाने, जेवरात और रुपयों की चोरी कर लेता है.

चोरी का माल बरामद
पुलिस टीम के मुताबिक, बदमाश के पास से 3 जोडी पायल चांदी की पायल, एक चांदी का सिक्का, 42 घूंघरू और एक चांदी का लॉकेट, 4 सोने की चूड़ी, दो सोने की चैन, एक सोने का हार, चार सोने के टॉप्स, एक जुड़ी सोने के कुंडल आदिल माल बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version