Greater Noida: मेट्रो ने आज सभी की जिंदगी को आसान बना दिया है. आने-जाने में लोगों का काफी सहुलियत मिलती है. लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी है, जहां अब तक मेट्रो नहीं पहुंची है. इन्हीं में से एक है ग्रेटर नोएडा वेस्ट. जहां दशकों से लोग मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार कर रहे है. कई बार वादे भी किए गए, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है, जिस कारण लोगों ने प्रदर्श किया.

लोकसभा चुनाव में होगा खामियाजा
यह प्रदर्शन एक मूर्ति चौक पर किया गया है. इस दौरान नेफोवा के वरिष्ट उपाध्यक्ष और स्थानीय निवासी दीपांकर कुमार का कहना है कि सरकारी संवेदनहीनता और एक दशक से ज्यादा समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के लिए उदासीनता से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. चुनाव के दौरान हर कोई मेट्रो का वादा करता है. लेकिन जीत के बाद सब अपने वादों को भूल जाते है.

स्थानीयों का गुस्सा
स्थानीय निवासी रवीन्द्र सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. आचार संहिता लागू होने से पहले मेट्रो को लेकर कोई ठोस कदम उठाने की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आ रही है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में कोई गंभीर प्रयास और सकारात्मक परिणाम नहीं दिखा तो निश्चित रूप से इसका खामियाजा आने वाले समय में जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ेगा और जनसमर्थन में निश्चित रूप से कमी आएगी.

प्रदर्शन में शामिल लोग
बता दें कि, प्रदर्शन में सुधांशु किशोर, बिपिन प्रसाद, गंगेश कुमार, रोहित मिश्रा, महेश यादव, रवीन्द्र सिन्हा, राकेश रूहेला, अजय कुमार, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुहैल खान, अनुपमा मिश्रा, अनुराग खरे, पवन कुमार चौधरी, अनुराग सिन्हा, आरसी भट्ट, शैलेश सिंह, रंजना सिंह और अन्य सदस्य का कहना है कि मेट्रो स्वीकृत होने तक ये प्रदर्शन न केवल जारी रहेगा बल्कि और भी बड़े स्तर पर इसका विस्तार होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version