Noida: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जिले के विभिन्न सेंटरों पर शुरू हो गई है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। जिले में 32 केंद्रों पर परीक्षा देने बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हैं। परीक्षा आज और कल दो पाली में होंगी। इन दो दिनों ने 60 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे।


1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात


बता दें कि परीक्षा को लेकर 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले में 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे और दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होंगी। बता दें कि 60 हजार पदों को लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिसके लिए पूरे प्रदेश भर शनिवार और रविवार को हर तरफ परीक्षा देने वाले नजर आने वाले हैं। इसलिए सरकार ने हर जिले में आवश्यकतानुसार रोडवेज बसों की भी व्यवस्था की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version