Noida: आज कल रील बनाने का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. रील बनाने के चक्कर में युवा सारी हद को पार कर रहे हैं. कुछ ऐस ही मामला नोएडा से सामने आया है. यहां दो लड़कियां एक-दूसरे को चलती स्कूटी पर रंग लगाती हुई नजर आ रही है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जबकि दूसरी वीडियो में वही लड़की चलती स्कूटी में स्टंट करती दिखाई दी.

लड़कियों पर केस दर्ज

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लड़कियों का चलती स्कूटी पर रंग लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो कि 25 मार्च का बताया जा रहा है. उस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है, जो कि भारतीय दंड संहिता के अनुसार दंडनीय है. इस संबंध में थाना-113 पर केस दर्ज कर लिया है.

लोगों में आक्रोश

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने आगे कहा कि नौजवानों, बच्चों और अभिभावकों से यह अनुरोध है कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत जो नियम बने हुए है. उनका पालन करना चाहिए. गाड़ी चलाते समय खुद और दूसरे की जिंदगी को जोखिम में डालना दण्डनीये अपराध है. बता दें कि जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तब से लोगों में भी काफी गुस्सा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version