Noida: नोएडा पुलिस ने एक चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह चोर गिरोह लोगों के घरों से मोबाइल चोरी करता था, फिर उस मोबाइल से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दूसरे राज्यों में जाकर मोबाइल बेच देता था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया है.

दरअसल, कुछ दिन पहले नोएडा के फेज -2 थाना में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी की मोबाइल चोरी हो गई है. चोरी की घटना के बाद उस मोबाइल से 1,04,001 रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए गए. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए टीम बनाई.

26 दिसंबर को फेज -2 थाना की पुलिस ने साइबर सेल हेल्प डेस्क, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से मोबाइल चोरी करने वाले कमल मांझी को दिल्ल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कमल मांझी के खाते को फ्रीज करा दिया. इसके खाते में 97000 रुपए थे.

पूछताछ के दौरान कमल माझी ने बताया कि वह अपने साथी तमन मांझी और सपन मांझी की मदद से मोबाइल फोन चोरी करता था और चोरी किए गए मोबाइल फोन से अपने खातो में रुपए ट्रांसफर कर लेता था. वह चोरी के मोबाइल फोन कम दामों पर अन्य राज्यों में जाकर बेच देता था. पुलिस ने कमल मांझी के साथी तपन मांझी और सपन मांझी को भी पकड़ लिया है.

पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग भारी मात्रा में मोबाइल चोरी कर लेने के बाद मोबाइल से रुपये ट्रांसफर करने के बाद 3 से 4 दिन में ट्रेन के माध्यम से चोरी के मोबाइल बेचने के लिये अन्य राज्य चले जाते थे. इन सभी लोगों का कोई निश्चित ग्राहक नहीं होता हैं बल्कि यह तोल-मोल करके जहां भी इनको अधिक दाम मिलता है वहीं बेच देते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version