Noida: गौतमबुद्ध नगर में रेस्त्रां, फार्म हाउस, और बार में बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही है। जिससे आबकारी विभाग के राजस्व भी चूना लग रहा है। वहीं, नए साल में अवैध शराब बिक्री और शराबियों पर अंकुश लगाने के आबकारी विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अवैध रूप से शराब बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दूसरे राज्यों की परोसी जा रही थी शराब
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2, रवि जायसवाल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चंद एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिनव शाही  की टीम ने शुक्रवार की रात्रि में गार्डन गेलैरिया माल के मुख्य भवन के लोअर बेसमेंट में माय बार रेस्टोरेंट के स्टोर रूम में तलाशी ली। इस दौरान 2 बोतल अन्य प्रांत की एवं 23 अन्य संदिग्ध बोतलें बरामद हुई ।मौक़े परसे आरोपियों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, बार मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

नोएडा के फार्म हाउस में हो रही प्राइवेट पार्टियां
बता दें कि इस साल आबकारी विभाग आठ से ज्यादा जगह पर बिना लाइसेंस शराब परोसने के मामले पकड़ चुका है। सूत्रों के मुताबिक नोएडा के डूब क्षेत्र में चलने वाले फार्म हाउस में चोरी छिपे पार्टियों होती है। इन पार्टियों में बिना लाइसेंस लिये ही शराब को परोसा जाता है। शराब दूसरे राज्यों से लाई जाती है। हरियाणा और दिल्ली की शराब तक पकड़ी जा चुकी है। माल में चल रहे रेस्त्रा में भी नियमों को ताक पर रखने में गुरेज नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version