महेंद्र सिंह धोनी किसी इवेंट का हिस्सा हों और सोशल मीडिया पर वायरल न हों, ऐसा मुमकिन नहीं माना जा सकता है। माही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करते ही पब्लिक में दिखाई देते हैं। लेकिन हाल में जो किस्सा धोनी ने शेयर किया है, वो सुनकर फैंस ही नहीं बल्कि दिग्गज भी हैरान हैं, कारण है कि धोनी से मैदान पर जो बात कोई दिग्गज तक नहीं कह सकता है, वो उनकी वाइफ साक्षी धोनी ने उन्हें चुप कराते हुए कह दी। जिसे खुद माही ने सभी को बताया।

माही ने सुनाया फनी किस्सा

सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल है। जिसमें वो वाइफ साक्षी के क्रिकेट नॉलेज को लेकर बात कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वो कहते हैं कि वो साक्षी धोनी से जल्दी क्रिकेट को लेकर बात नहीं करते हैं, ऐसा क्यों…इसके पीछे का कारण शायद ये किस्सा ज्यादा अच्छी तरह से समझा सकता है।

वीडियो में धोनी बताते हैं कि, “घर में बैठके हम एक मैच देख रहे थे। एक वनडे मैच था, साक्षी भी साथ में थीं। वैसे आमतौर पर मैं और साक्षी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते। बॉलर ने बॉल फेंकी, यह वाइड थी, बल्लेबाज ने स्टेप आउट किया, तो वो स्टंप हो गया। अंपायर आमतौर पर रिव्यू ले लेते हैं कि थर्ड अंपायर डिसाइड करेगा। मेरी वाइफ कहने लगीं, ‘आउट नहीं है।’ जब तक उसने ये बोला, तब तक बैट्समैन ने चलना शुरू कर दिया था। फिर उसने मुझसे कहा कि, आप बस देखना वो उसे वापस बुला लेंगे। वाइड बॉल में स्टंप हो ही नहीं सकता।”

साक्षी ने करा दिया माही को चुप, बोलीं ‘तुमको कुछ नहीं पता’

फिर साक्षी से महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं कि “तो, मैंने बोला वाइड में स्टंपिंग होता है, नो बॉल में नहीं होता, तो साक्षी कहती हैं कि ‘तुमको कुछ नहीं पता है’। आप बस इंतजार करें, तीसरा अंपायर उसे वापस बुलाएगा। जब तक ये बात हो रही है वो बेचारा बैट्समैन पहले से ही बाउंड्री लाइन तक पहुंच गया। फिर उन्होंने कहा कि, ‘नहीं, नहीं, उन्हें उसे वापस बुलाना होगा। जब फाइनली वो आउट हुआ और अगला बैट्समैन आ गया, तो उसने कहा ‘कुछ गड़बड़ है।”

विकेट के पीछे धोनी का कोई नहीं है तोड़

ये फनी स्टोरी महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही सुनाई। वैसे ये बात साक्षी धोनी आसानी से कह सकती हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि धोनी से मैदान पर अंपायर तक किसी डिसिजन में गलती करना पसंद नहीं करते हैं। रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 90 टेस्ट मैच में 38 स्टंपिंग, 350 वनडे मैचों में 123 स्टंपिंग और 98 t20i मैचों में 34 स्टंपिंग कीं हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version