नोएडा की यमुना अथॉरिटी की आवासीय प्लॉट योजना के तहत 1 लाख 11 हजार 852 लोगों ने आवेदन किया हैं. इन आवेदनों में सबसे ज्यादा आवेदन 200 वर्गमीटर वाले प्लॉट के लिए आए हैं. इस कैटगिरी में 48 हजार 196 लोगों द्वारा आवेदन किया गया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 36 हजार 464 लोगों ने 162 वर्गमीटर वाले प्लॉट के लिए आवेदन किया है. जबकि तीसरे नंबर पर 120 वर्गमीटर वाले प्लॉट के लिए 24 हजार 026 लोगों द्वारा आवेदन किया गया है.

27 दिसंबर को होगा स्कीम का ड्रा
दरअसल यमुना अथॉरिटी ने पिछले दिनों 451 प्लॉटों की प्लॉटों की स्कीम निकाली थी. इस स्कीम में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 250 वर्गमीटर और 260 वर्गमीटर के साइज वाले प्लॉट थे. इनमें सबसे कम आवेदन 260 वर्गमीटर के साइज के लिए आए हैं. इनमें केवल 1329 आवेदन अथॉरिटी को मिले हैं. वहीं 250 वर्गमीटर में 1837 लोगों ने आवेदन किया है और सबसे ज्यादा आवेदन 48 हजार 196 लोगों ने 200 वर्गमीटर में किया है. इस स्कीम के तहत 27 दिसंबर को ड्रा किया जाना है.

पिछली बार की अपेक्षा इस बार कम आए आवेदन
इस बार की स्कीम की अगर पिछली स्कीम से तुलना की जाए तो करीब आधे आवेदन आए हैं. पिछली स्कीम में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने 361 प्लॉटों पर आवेदन किया था. इस बार केवल 1 लाख 11 हजार 851 लोगों ने आवेदन किया है. अभी वेरिफिकेशन के दौरान इनमें कुछ आवेदन फार्म रिजेक्ट हो जाएंगे. जिसके चलते ये माना जा रहा है कि इस बार 451 प्लॉटों पर करीब एक लाख लोगों का ड्रा किया जाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version