ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में बीते दिनों बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। अब इस मामले में Now Noida की खबर का बड़ा असर हुआ है। पुलिस कमिश्नर द्वारा लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
दो पुलिसकर्मी हुए निलंबित
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर खराब होने के बाद खड़े ट्रक से एक कार के टकराने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने भी घटना की जानकारी ली थी। बताया गया है कि सेक्टर 94 स्थित ‘इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल’ में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। जिन्हें निलंबित कर दिया गया है।
पुलिसकर्मियों को था खराब ट्रक का पता, फिर कोई एक्शन नहीं
पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्हें एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक खराब के बारे में जानकारी थी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने निगरानी के दौरान सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया। साथ ही ट्रक हटवाने के लिए भी प्रयास नहीं किया। निलंबित हुए पुलिसकर्मियों के नाम धीरेंद्र और सनी है। नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी।
5 लोगों की गई थी जान
नोएडा सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, मृतकों के नाम अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) कार में सवार थे। कार चालक अमन की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं परिवार के बाकी लोगों को डॉक्टर्स ने मृक करार दिया था।