Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में महापंचायत आयोजित की गई है। किसान महापंचायत में हजारों किसान पहुंचकर विरोध जता रहे हैं। धरनास्थल पर NOW NOIDA से खास बातचीत करते हुए किसान नेता सुनील ने कहा कि हम अपनी मांगों को पूरा करवाकर ही दम लेंगे। अब हम रोज गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं। देखते हैं कि पुलिस और प्रशासन में कितनी ताकत है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे नेताओं के घर दबिश दे रही है और जगह-जगह किसानों को रोका जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हमारी तीन मुख्य मांगें 10 प्रतिशत प्लाट, नया भूमि अधिग्रहण कानून लागू और कमेटी की सिफारिश लागू करने की मांग है। जब तक है ये मांगें पूरी नहीं होगी तब तक दिल्ली कूच करते रहेंगे।

कुर्बानी देने के लिए तैयार
सुनील चौधरी ने कहा कि सरकार की कमेटी को यमुना प्राधिकरण पर ही लटका दिया है। हम किसी भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। सरकार गिरफ्तार किसानों को रिहा करे और दोबारा दलित प्रेरणा स्थल पर धरना देने की अनुमति दे, जिससे हम दिल्ली कूच की रणनीति बना सकें। उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को प्रशासन द्वारा मुख्य सचिव से वार्ता कराने की बात कही थी। लेकिन अगले दिन वादा खिलाफी करते हुए किसानों पर लाठी चार्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। ये अन्याय हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अब शासन-प्रशासन से बात नहीं करेंगे, क्योंकि योगी ने तो लाठी चार्ज करवा कर दिखा दिया है। अब दिल्ली कूच कर पीएम मोदी से ही अपनी मांगें मनवाएंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version