दिल्ली में बुधवार शाम को शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं इसी दौरान नॉर्थ डिस्टिक सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत भरभरा कर गिर गई है. जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. वहीं पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सब्जी मंडी इलाके से मकान ढहने की सूचना मिली है. मौके पर दमकल विभाग की कुल 5 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

आईएमडी ने लोगों को गैरजरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह
आपको बता दें कि दिल्ली में बारिश के बीच आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने लोगों को घर में रहने, खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने के साथ ही गैरजरूरी यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version