Lucknow: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यूपी की जनता से भारी भरकम वोट देने की अपील करने आया हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे।

मोदी के 75 साल वाला रूल फॉलो करूंगा
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा में इन लोगों ने 75 वर्ष आयु पूरी करने वाले नेता को सरकार या संगठन में नहीं रहने देना है। मोदी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं। शिवराज, रमन, देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं को हटा दिया गया है। एक ही योगी आदित्यनाथ बचे हैं। अगर इनकी सरकार बनी तो दो तीन महीने में योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे।केजरीवाल ने कहा कि मोदी 75 साल वाला रूल को फॉलो करूंगा। योगी को हटाने के मेरे बयान पर किसी की टिप्पणी नहीं आई। अब उनका हटना लगभग तय है।

देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा
भाजपा ने पिछले चार महीने से 400 पार का शोर मचाया हुआ है। बड़ा काम करना चाहते हैं, देश से आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। मैं सभी लोगों को आगाह करना चाहता हूं, बाबा साहेब के संविधान को ये लोग बदलना चाहते हैं। हर स्टेट में बीजेपी की सीट कम हो रही हैं। यूपी बिहार में भी संख्या कम हो रही हैं। 220 सीट से भी कम आ रही हैं। इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। इंडिया गठबंधन देश को ठीक करेगा।

हर मुद्दे पर पीएम मोदी साध रहे चुप्पी
वहीं, संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर के अंदर एक महिला के साथ दरिंदगी की गई। पीएम मोदी चुप रहे। प्रज्ज्वल रवन्ना के मामले में सब चुप हैं। जंतर मंतर में जब महिला पहलवानों धरना दे रहीं थीं तो स्वाति मालीवाल लड़ रही थीं। आम आदमी पार्टी एक परिवार है। स्वाति मालीवाल, पहलवान बेटियों के मामले में पीएम मोदी जवाब दे।

देश भर में भाजपा चारों खाने चितः अखिलेश यादव
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा देश भर में चारो खाने चित हो गई है। आरक्षण पर सबसे पहले भाजपा वार करेगी। 400 पार के नारे का मतलब 143 सीट जो बच रही हैं, वही भाजपा जीत रही है । रोटी कपड़ा और मकान की लड़ाई तो लड़नी ही है। लेकिन उससे पहले संविधान बचाने की लड़ाई लड़नी है। भाजपा हारने जा रही है। भाजपा झूठ का विवि खोल रहे हैं। भाजपा झूठे मुकदमे लिखने वाला गैंग है। भाजपा को हम सब मिलकर हराकर काम करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version