ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने वाला है. ये ट्रेड शो अगले चार दिन तक चलेगा. जिसका साफ मतलब है कि लोगों को सड़कों पर जाम से जूझना पड़ेगा. ये स्थिति 29 सितंबर तक देखने को मिल सकती है क्योंकि इस दौरान कई रूट्स का डायवर्जन किया जाएगा. आपको बता दें कि ट्रेड शो का उद्घाटन करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं. ऐसे में कई वीआईपी गाड़ियों के साथ-साथ लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 6 दिन तक ट्रैफिक एडवाजरी जारी कर दी है.

जाम से बचने के लिए लें रूट डायवर्जन की मदद
इस आयोजन के समय 24 से 29 सितंबर तक यातायात में हुए बदलावों को ध्यान में रख कर आप जाम से बच सकते हैं. जाम से बचने के लिए आप रूट डायवर्जन की मदद ले सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण है, जिसे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जा रहा है. इवेंट के दौरान सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आसपास की सड़कों पर मालवाहक वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा. इन मार्गों पर केवल दूध, फल, सब्जी और चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाली जरूरी मालवाहक गाड़ियों को ही चलने की अनुमति होगी. इसके अलावा गैर-जरूरी वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों पर “नो-एंट्री” के बोर्ड लगा दिए जाएंगे.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल
चिल्ला बॉर्डर लाइट पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. जिसके लिए लोगों को एनएच-9, एनएच-24, एनएच-91, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा डीएनडी टोल प्लाजा पर भी ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. इसके लिए लोग एनएच-91, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं. कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने के लिए आपको ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-91 की ओर से जाना होगा. जेवर टोल की अगर बात करें तो दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को टोल से पहले यू टर्न लेना होगा और फिर उस रूट को अलीगढ़ की ओर मोड़ दिया जाएगा. होंडा सीएल चौक पर ट्रैफिक को सिरसा राउंडअबाउट से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहीं सूरजपुर घंटा चौक और परी चौक पर तिलपता और सिरसा गोल चक्कर होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर इस रूट को मोड़ा जाएगा.

लोकल ट्रैफिक भी रहेगा डायवर्ट
इस दौरान ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा. होंडा CL चौक से आने वाले वाहन जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली जा रहे हैं तो आपको सिरसा राउंड अबाउट के माध्यम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. इसी तरह, सूरजपुर घंटा चौक और परी चौक से आने वाले यात्रियों को डायवर्जन का सामना करना होगा. आपको भी तिलपता और सिरसा राउंडअबाउट के माध्यम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर जाना पड़ेगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version