सरकार को चूना लगाने वालों पर नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। 15 हजार करोड़ रुपये के जीएसटी फ्रॉड मामले में पुलिस अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार कर जेल का हवा खिला चुकी है। जबकि इस मामले में पुलिस ने 33 आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। वहीं पकड़े गए सभी आरोपी अरबपति हैं। अब पुलिस इन घोटालेबाजों की संपत्ति कुर्क करने वाली है। जिसकी तैयारी नोएडा पुलिस ने पहले ही पूरी कर ली हैं। पुलिस इन सभी आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की कुर्की करेगी।
GST फ्रॉड मामले के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि कई आरोपियों के घर पर 82 की कार्रवाई की जा चुकी है। संपत्ति को चिह्नित कर लिया गया है। उनके क्षेत्र में मुनादी भी करा ली गई है। इसके साथ ही संपत्ति पर नोटिस चस्पा कर दी गई है। इसके तहत यदि निर्धारित समय के अंदर आरोपी सामने नहीं आते हैं तो फिर इनके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश जून 2023 में किया था। इस मामले में अब तक गौरव सिंघल, गुरमीत सिंह, राजीव, राहुल, विनीता, अश्वनी, अतुल सेंगर, दीपक मुरजानी, यासीन, विशाल, राजीव, जतिन, नंदकिशोर, अमित कुमार, महेश, प्रीतम शर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार, दिलीप कुमार, मनन सिंघल, पीयूष, अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग, कुणाल सहित 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।