यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद सियासी घमासान जारी है. जिसके चलते सपा और बीजेपी ने एक दूसरे पर तल्ख जुबानी बाणों से हमला शुरू कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख एक-दूसरे पर वार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी तरह के सीएम के एक बयान का पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब सपा की सरकार आएगी तो ये बुलडोजर गोरखपुर की ओर चलेंगे.

कैसा न्यायालय का बुलडोजर चला, कि अब बुलडोजर नहीं चलेगा
दरअसल अखिलेश के बयान गोरखपुर की ओर चलेंगे बुलडोजर का जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं “फिट” हो सकते. दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त प़ड़ जाएंगे. सीएम योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने फिर से पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘ समाजवादियों के डीएनए में क्या है, कम से कम डीएनए का फुलफॉर्म तो बता दें. जहां तक बुलडोजर का सवाल है तो कैसा न्यायालय का बुलडोजर चला कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता है. जो लोग बुलडोजर लेकर डराते थे, जगह-जगह लोगों के घर गिरा देते थे तो क्या नक्शा मांगते थे.’

क्या सीएम आवास का नक्सा पास है- अखिलेश
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि ‘अगर नक्शा ही सवाल है तो सरकार ये बताए कि क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है और कब पास हुआ था ये भी बता दें या कागज दिखा दें. इसका मतलब ये हुआ कि आपने जानबूझकर किया है. जिन्हें आपको नीचा दिखाना था और आपकी सरकार के अहंकार पर आपने जानबूझकर बुलडोजर चलाए हैं.’ बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि अखिलेश यादव और उनके चाचा व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की ‘भेड़िये’ से तुलना करते हुए आरोप लगाया था कि साल 2017 से पहले सरकारी नौकरी के नाम पर ‘चाचा और भतीजा’ वसूली करते थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version