कहते हैं कि हक के लिए आवाज उठानी चाहिए. मगर नोएडा में एक परिवार को सही और हक की बात बिल्डर के सामने रखना महंगा पड़ गया. अपने हक की बात कहने वाले परिवार की बिल्डर ने ना सिर्फ पिटाई की बल्कि दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की.
बिल्डर ने की दंपति की पिटाई
बताया जा रहा है कि थाना फेस 2 के रॉयल रेजिडेंसी अपार्टमेंट में अधूरे काम को कराने के लिए आवाज उठाना एक परिवार को काफ़ी भारी पड़ गया. सोसाइटी में रह रहे एक परिवार ने अधूरे काम कराने को लेकर जब बोला गया. तो बिल्डर द्वारा दंपति की पिटाई कर दी गई और सोसाइटी के लोगों में डर बनाने के लिए फायरिंग भी की गई.
आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही टीम गठित कर मामले के आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बिल्डर द्वारा सोसाइटी में फायरिंग करने से लोगों में दहशत फैल गई है.