महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए यूं तो केंद्र सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं। लेकिन अब कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प को मिशन मोड पर आगे बढ़ाने के लिए कमर कसी है। मंत्रालयों ने तय किया है कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आवश्यक विधाओं में कौशल प्रशिक्षण देकर कार्य-कुशलता बढ़ाई जाए। इसके लिए नए सिरे से पाठ्यक्रम भी तैयार किए जाएंगे। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जा सके। विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों के चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों से इतर पहली बार महिलाओं को फोकस करते हुए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय साझा प्रयास करने जा रहे हैं।यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है।

आठवीं पास भी कर सकेंगे बिजनेस,  बिना गारंटी के पांच लाख का लोन देगी यूपी सरकार
वहीं, यूपी में आठवीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब ये युवा भी अपना बिजनेस कर सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत मुजफ्फरनगर में 1500 युवाओं के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर दिया गया है। आठवीं पास युवा को बिना गारंटी पांच लाख रुपये तक का ऋण 4 साल तक बिना ब्याज के लिए दिया जा रह है। इतना ही नहीं 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में भी मिलेगी। आवेदन करने वाले की उम्र महज 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। मुजफ्फरनगर में 1500 युवाओं का टारगेट जिला उद्योग केंद्र को मिला है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version