Noida: नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर 63, एक्सप्रेसवे, 16A, सेक्टर 35 और सेक्टर 62 में गंदगी का अंबार पाया। जिस पर CEO ने अफसरों सड़क पर ही जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही साफ-सफाई की जिम्मेदारी वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया। वहीं, तीन एजेंसियों पर 4-4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। सीनियर मैनेजर गौरव बंसल का वेतन रोकने और SM पर प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की।
गैर-कानूनी होर्डिंग्स और विज्ञापन हटाने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने विभिन्न स्थानों पर गैर-कानूनी होर्डिंग्स और विज्ञापन पाए गए। इन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। कई सेक्टरों में ग्रीन बेल्ट और सार्वजनिक स्थलों पर मलबा और कचरा पाया गया। इसे साफ करने और संबंधित संस्थानों पर आर्थिक दंड लगाने का निर्देश दिया। कुछ स्थानों पर पेड़ों की कटाई और गंदगी के ढेर पाए गए। इन्हें तत्काल हटाने के आदेश दिए। डीएससी रोड पर खराब स्थिति में फुटपाथ और पेड़-पौधों की कमी पाई गई। इन क्षेत्रों को सुव्यवस्थित और हरियाली बढ़ाने का निर्देश दिया। कई स्थानों पर अवैध निर्माण और पार्किंग की समस्या पाई गई। संबंधित निर्माणों को हटाने और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
दो सेक्टरों में फैला मिला कचरा
इसके अलावा सेक्टर-59 और सेक्टर-63 में कचरा फैलने की समस्या पाई गई। इसे तत्काल सफाई कर सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में कई जगह सफाई का कार्य नियमित नहीं पाया गया। सभी औद्योगिक इकाइयों को सख्ती से सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
आर्थिक दंड और अनुशासनात्मक कार्रवाई
कचरा प्रबंधन और सफाई में लापरवाही बरतने पर संबंधित संस्थानों पर ₹1-2 लाख का आर्थिक दंड लगाया गया। सेक्टर-63 में अनियमितताओं के चलते संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया गया। नागरिकों के लिए बेहतर परिवहन और पार्किंग सुविधाओं के लिए नई योजनाएं लागू करने फुटपाथ और सड़कों पर गंदगी फैलाने वाले वाहनों को हटाने का आदेश दिया गया।