दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की धूम मची हुई है। लेकिन बीती रात को जर्मनी में कॉन्सर्ट को बीच रोककर दिलजीत दोसांझ ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है…

फिल्म जगत के लोगों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

बिजनसे टायकून रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बिजनेस टायकून को सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रितेश देशमुख सहित तमाम सितारों ने श्रद्धांजलि दी है। वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी कमल हासन, जूनियर एनटीआर और प्रभास सहित कई स्टार्स ने पोस्ट शेयर कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिलजीत ने कॉन्सर्ट रोककर दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

दिलजीत दोसांझ बीते दिन जर्मनी में अपना कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीच में ही अपने कॉन्सर्ट को रोककर रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर कहा, “आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं। उनका निधन हो गया है। यह उन्हें मेरी छोटी सी श्रद्धांजलि है। आज, मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है क्योंकि उन्होंने जिस तरह से लाइफ जी, उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की है। मैंने उनके बारे में जो भी सुना और पढ़ा है,मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा।” आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाटी टूर 2024’ पर हैं।

दिलजीत ने आगे कहा, “उन्होंने अपनी लाइफ में हमेशा कड़ी मेहनत की है, अच्छा काम किया है और मददगार रहे हैं। ये लाइफ है, हर किसी को ऐसा ही होना चाहिए। अगर कोई एक चीज है जो हम उनके जीवन से सीख सकते हैं, तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। पॉजिटिव सोचना चाहिए, मददगार बनना चाहिए और जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए।”

कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?

बिजनेस टायकून रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात को निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लडप्रेशन में अचानक गिरावट के बाद उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनकी हालत गंभीर थी। फिर कल रात उनके निधन की खबर आईं, जिससे पूरा देश शोक में डूब गया। आपको बता दें, इसके बाद से लगातार टाटा ग्रुप के उत्तराधिकारी को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं। इसके लिए रतन टाटा के भाई के तीन बच्चों माया टाटा, लिया टाटा और नेविल टाटा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version