Greater Noida: फर्जी किन्नर पर कार्रवाई नहीं होने से किन्नरों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। कोतवाली में हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने साथी किन्नर को फर्जी बताते कार्रवाई मांग को लेकर कोतवाली परिसर में 20 से अधिक किन्नरों ने हंगामा करते जमकर अपशब्द कहे। किन्नरों समझाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। काफी देर तक पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए किन्नरों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की बात कही।
पुरुष बना फर्जी किन्नर
किन्नर रिया पोसवाल समेत अन्य का कहना है कि कनारसी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति फर्जी किन्नर है। कुछ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद भी वह उनके क्षेत्र में अवैध उगाही करता है। क्षेत्रीय निवासी होने के चलते अन्य किन्नरों पर दवाब बनाकर रुपये वसूलता है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।
कार्रवाई नहीं होने पर भड़के
फर्जी किन्नर के अत्याचार से परेशान होकर शुक्रवार को किन्नरों द्वारा पहले बिलासपुर पुलिस चौकी और बाद में दनकौर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नही होने पर शनिवार को 20 से अधिक किन्नर दनकौर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने द्वारा पुलिस मुर्दाबाद के नारों समेत गालीगलौज भी की। हंगामा बढ़ते देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये। काफी देर तक समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद सभी लोग शांत हुए। किन्नरों द्वारा कोतवाली में हंगामा करने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच जारी
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर उनके क्षेत्र से बधाई मांगने का आऱोप लगाते हुये थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिये गये थे। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनो पक्षों को बुलवाकर वार्ता की गयी तथा समझाया बुझाया गया। इसी बीच कुछ किन्नर थाना परिसर में खड़े होकर तालिया बजाने लगे। जिन्हें समझा बुझाकर शान्त किया गया। दोनो पक्षों समझा बुझा दिया गया था।