नोएडा के सेक्टर 120 की प्रतीक लॉरेल सोसायटी में एक परिवार 15 मिनट तक अपने मासूम बच्चे के साथ लिफ्ट में फंसा रहा। ऐसे मामले लगातार नोएडा में बढ़ते जा रहे हैं, जहां लिफ्ट में आए दिन कोई न कोई फंस जाता है। प्रतीक लॉरेल सोसायटी में फंसे परिवार के साथ गोद में एक मासूम बच्चा भी फंसा रहा। देखने में जिसकी उम्र महज 3 या 4 महीने पता चल रही है।

कौन होगा जिम्मेदार?

इस पूरे घटनाक्रम का एक 18 सेकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक महिला लिफ्ट में फंसे बच्चे और मां के साथ ही लिफ्ट को दिखा रही है। इसमें महिला ने बताया कि वो करीब 15 मिनट से लिफ्ट में फंसी हुई है। बच्चा भी परेशान हो रहा है और रो रहा है। ये सोसाएटी की सबसे खराब सुविधा है। इमरजेंसी बटन काम नही कर रहे है थे। कोई रिस्पांस नहीं दे रहा है। अगर ऐसे में कुछ हो जाता है, तो उसका रिस्पांसबल कौन होगा?

लिफ्ट में फंसने के मामलों पर उठ रहे सवाल

नोएडा में समय समय पर अलग-अलग सोसाएटी से लिफ्ट में फंसने के मामले सामने आते रहते हैं। जहां कभी घंटों तक लोग समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन इस तरह के मामले जिससे बच्चे या फंसे व्यक्ति की जान पर भी खतरा बन सकता है। सोसाएटी के प्रबंधन पर सवाल खड़े करते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर नाराजगी जता रहे हैं। साथ ही इस घटना को देखते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सभी सोसाएटी में लिफ्ट की देखभाल और मरम्मत पर विशेष ध्यान देने की मांग भी हो रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version