किसानों ने अपनी मांगों को किसी भी कीमत पर पूरा कराने की मुहिम छेड़ रखी है. किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर बुधवार सुबह से ही किसानों की पंचायत चल रही है. किसानों की पंचायत के मद्देनजर सुरक्षा के लिहार से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच की वार्ता विफल
वहीं किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच की वार्ता एक बार फिर विफल हो गई है. जिसके बाद किसानों ने ये फैसला लिया है कि धरना समाप्त नहीं किया जाएगा. जीरो प्वाइंट पर किसान रात भर धरना प्रदर्शन करेंगे. बता दें किसानों और पुलिस और प्रशासन के सीनियर आला अधिकारी वार्ता के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने किसानों को मनाने का भरकस प्रयास किया.

कल धरना स्थल पर किसान फिर बनायेंगे रणनीति
इसके अलावा जेल से रिहा होकर किसान नेता सुखबीर खलीफा किसान पंचायत में शामिल हुए. जहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया. इस दौरान फैसला लिया गया है कि कल धरना स्थल पर किसान फिर रणनीति बनायेंगे. वहीं दलित प्रेरणा स्थल पर धरना प्रदर्शन करने के लिए किसान अड़े हुए हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version