Noida। एक तरफ भीषण गर्मी की मार, तो दूसरी तरफ नोएडा 113 थाना क्षेत्र में आग की खबर सामने आई है। जहां पर फास्ट फूड स्टाल में अचानक लगी आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते लाखों का माल खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायद विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही है कि इस आग मे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

दरअसल, 113 थाना क्षेत्र गोल्फ सिटी के पास फास्ट फूड स्टाल में मंगलवार सुबह अचानक आग गयी। जिसने कम ही समय में विकराल रूप ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिसके बाद दुकान में रखा गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गया। घटनास्थल में मौजूद लोगों ने गौतमबुद्ध नगर फायर विभाग को इस आग की सूचना दी, जहां मौके पर पहुंची फायर विभाग ने आग पर काबू पाया है। लेकिन तब तक वहां की दुकानें जलकर राख हो गई थीं।

अधिकारी ने बताया पूरा मामला

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने मीडिया को बताया कि सेक्टर-75 में गोल्फ सिटी सोसाइटी के आसपास बड़ी संख्या में अस्थायी दुकान हैं। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दुकानों में आग लग गई है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दी और खुद ही आग पर काबू पाने लगे। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गई।
आग में दुकाने जलकर हुईं खाक
मौजूदा जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर लगी आग सिलेंडर के पास आ पहुंची थी। जिसके चलते सिलेंडर के फटने का डर था, इसलिए आग बुझाने में दिक्कत हुई। आग लगने की वजह क्या थी, इसकी जांच की जा रही है। यहां की ज्यादातर दुकानें फास्ट फूड की थीं। शाम के समय यहां काफी भीड़ भी होती है। लेकिन आग सुबह लगी, इसलिए गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version