ग्रेटर नोएडा: बच्चे मां-बाप की आंखों का तारा होते है. उन पर आई सारी बला वो खुद पर ले लेते हैं लेकिन सोचिये अगर किसी मां-बाप के दिल का टुकड़ा उनसे छीन लिया जाए और बदले में उसकी मौत उन्हें दी जाए तो वो मंजर दुनिया का सबसे बुरा मंजर होता है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर से सामने आया है. जिसने पुलिस-प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. दरअसल 4 दिन पहले एक व्यापारी के 16 साल के बेटे का अपरहण हो जाता है. फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. जिसके चप्पल और कपड़े तो बरामद हो चुके है लेकिन शव का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है. जिसके खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. सभी व्यापारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मार्केट को भी बंद कर दिया है.

मार्केट बंद कर व्यापारियों ने जताया रोष

16 साल के बेटे का शव अभी तक न मिलने पर व्यापारियों में रोष है. इसको लेकर बिलासपुर बाजार को व्यापारियों ने बंद रखा और सभी लोग रोड पर बैठ गए. नाराज व्यापारियों को हटाने में पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. परिजनों से लेकर व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए. वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी अशोक शर्मा ने परिवार को समझाया और जल्द आरोपियों को जेल में भेजने की बात कही है लेकिन परिजनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है. साथ ही थाने में भी जमकर हंगामा काटा है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए है. वहीं दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन लगातार शव को तलाशने में जुटा है. सूत्रों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में व्यापारियों से लेकर परिजनों ने आलाधिकारियों से भी संपर्क किया है. बता दें पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर का है.


Share.
Leave A Reply

Exit mobile version