प्रयागराज में महाकुंभ का जल्द ही आगाज होने वाला है. वहीं इससे पहले योगी सरकार ने प्रयागराज से लेकर मेला क्षेत्र के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कई अहम कामों को अंतिम रूप दे दिया है. महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने प्रयागराज की लगभग 200 सड़कों का निर्माण कराया है. 2019 के बाद महाकुंभ 2025 के चलते करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए इस बार 200 सड़कों का निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं इन सड़कों के किनारे 3 लाख पौधों और एक लाख सैंपलिंग भी लगाई गई हैं.

सुंदरीकरण में तीन विभागों की अहम भूमिका
महाकुंभ को लेकर प्रयागराज के सुंदरीकरण में तीन विभागों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. इसमें प्रयागराज नगर निगम ने 78 सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण कराया है. पीडब्ल्यूडी ने 74 और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कुल 48 सड़कों का विकास कार्य किया है. वहीं सड़कों का सौंदर्यीकरण भी किया गया है. सड़कों को पौधों से सजाया गया है. इन 200 सड़कों पर तकरीबन कुल 3 लाख पौधे लगाए गए हैं.

सड़क निर्माण में विभागों ने किया चुनौतियों का सामना
सड़क निर्माण को लेकर इन विभागों को कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान कई ऐसे स्थल भी थे, जहां पर अतिक्रमण था, उसे हटाया गया है. इन सड़कों के विकास के चलते कुल मिलाकर 4426 अवैध कब्जों को ध्वस्त कराया गया. कई जगहों पर निर्माण को लेकर कोर्ट केस भी हैं. तो इसके कारण 82 अदालती मामलों को हल किया गया है. निर्माण के दौरान 4893 बिजली के खंभों को भी यहां से शिफ्ट करने में सफलता मिली है. सड़कों के निर्माण के साथ-साथ 170 किमी. लंबी अंडरग्राउंड की बिलिंग भी कराई गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version