Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस इन दिनों लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा हुआ है। बीते दिन पुलिस के पास एक नाबालिक लड़की को लिफ्ट देने के बहाने अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया था। इस केस में अब 24 घंटे के भीतर ही पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने अपराधी को न्यायिक हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बदमाश को प्लान बनाकर पकड़ा

बीते दिन नाबालिक को लिफ्ट देने के बहाने अपहरण करने की कोशिश करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में ले लिया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिखरख थाना पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिक को जबरन अपहरण की कोशिश करने वाला अभियुक्त एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में छुपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस घेराबंदी करके जगह में दाखिल हुई। ये पूरा मामला बिखरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास हुआ है।

ये भी पढ़ें नोएडा की जेपी कॉसमॉस सोसाइटी की 11वीं मंजिल से गिरी युवती, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप!

अभियुक्त ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस ने घेराबंदी का प्लान करके अभियुक्त को पकड़ने का प्लान बनाया। लेकिन जैसे ही अभियुक्त को पुलिस के आने की भनक लगी, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई है। अभियुक्त की पहचान अनुज के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है।

अभियुक्त के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तुरंत ही अभियुक्त को पास के अस्पताल में एडमिट कराया है। शातिर को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस को शातिर के पास से अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को पुलिस को खबर मिली कि एक 12 साल का नाबालिक लड़की को स्कूल तक लिफ्ट देने के बहाने अभियुक्त ने अपनी मोटर साइकिल में बैठाया। लेकिन जब स्कूल पीछे छूट गया, तो लकड़ी मोटर साइकिल से कूद गई। लड़की का ज्यादा चोट नहीं आई है। लेकिन जैसे ही खबर संज्ञान में आई, पुलिस ने मामले की झानबीन शुरु कर दी। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए अभियुक्त अनुज का आपराधिक इतिहास में इसी तरह के मामले दर्ज हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version