Noida: नोएडा के सेक्टर 134 की जेपी कॉसमॉस सोसाइटी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर 11वीं मंजिल पर काम करने वाली घरेलू सहायिका की फ्लैट से गिरकर मौत हो गई है। घरेलू सहायिका की मौत को परिजनों ने हत्या बताया है, परिजनों का कहना है कि युवती गिरी नहीं है बल्कि उसे गिराया गया है।

जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में 11वीं मंजिल से गिरी युवती!

नोएडा के सेक्टर 134 में फेमस जेपी कॉसमॉस सोसाइटी स्थित है। जहां पर शनिवार को 11वीं मंजिल के फ्लैट में काम करने वाली घरेलू सहायिका की मौत की खबर सामने आई। घटना के बारे में बताया गया है कि युवती 11वीं मंजिल की बालकनी से गिर गई है। मृतक युवती नंगली वाजिदपुर गांव की रहने वाली थी। मौत की खबर सुनकर सोसाइटी में हड़कंप मंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक युवती के परिजन घटना के बारे में पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवकी की मौत की बात सुनकर युवकी की मां बेसुध दिखाई दी। वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवती 11वीं मंजिल से गिरी नहीं है, बल्कि उसे गिराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के अंडर आने वाली जेपी कॉसमॉस सोसाइटी की इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली। पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को शांत किया और मामले की तहकीकात शुरु की। परिजनों ने पुलिस से युवती को 11वीं मंजिल से गिराए जाने का आरोप लगाया है।

वायरल हो रहा परिजनों का वीडियो

इसी घटना का एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें मृतक युवती के परिजन और उनके साथ कुछ लोग सोसाइटी में जा रहे होते हैं, तभी सोसाइटी के गार्ड द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की जाती है। जिसके बाद वो लोग मृतक युवती के पेरेंट्स और रिश्तेदार होने की बात कहते हैं। इस घटना से सोसाइटी में हड़कंप की स्थिती है। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच करेंगी। घटना के बाद मृतक युवती की मां बेसुध हालत में दिखाई दी, कई बार युवती के बारे में पूछने के बाद भी मृतक युवती की मां बेसुध नजर आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version