Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के काफी फेमस ओमेक्स मॉल के बाहर भारी संख्या में निवेशक रविवार को धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। प्रदर्शन के दौरान निवेशकों ने बिल्डर की मानमानी से होने वाली परेशानी को मीडिया और पुलिस के सामने रखा है। निवेशक तीन मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से बिल्डर द्वारा बात न सुने जाने के बाद निवेशकों ने इस कदम को उठाया है।

ओमेक्स मॉल के बाहर निवेशकों का धरना प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के ओमेक्स मॉल के बाहर रविवार को भारी संख्या में मॉल में निवेश करने वाले धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। निवेशक का आरोप है कि अपनी जिंदगी भर की कमाई लगाकर लोगों ने निवेश किया, लेकिन अब बिल्डर के पजेशन न देने से वो लोग परेशान हैं। निवेशकों ने बताया कि वो अपनी तीन मांगों के साथ प्रदर्शन करने बैठे हैं। मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

निवेशकों ने रखी अपनी तीन मांगे

ओमेक्स मॉल के बाहर बैठे निवेशकों ने कहा कि हम किसी और की नहीं बल्कि अपनी ही जमीन पर धरना कर रहे हैं। निवेशकों का उद्देश्य प्रशासन को परेशान और व्यवस्था को छति पहुंचाना नहीं है। लेकिन वो बिल्डर के वादों से परेशान होकर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। उनकी तीन मांगे हैं कि जिसमें पहली है कि एआर दिया जाए और लीज कंफर्म हो। दूसरी मांग है कि फिजिकल पोजिशन की बात की जाए। जिसके नाम रजिस्ट्री है, उसके हिसाब से बात की जाए। वहीं, तीसरी मांग है कि अगर ये नहीं हो सकता है तो मौजूदा रेट के हिसाब से रकम वापस की जाए।

प्रशासन से की इंसाफ की मांग

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-10-at-1.37.10-PM.mp4

निवेशकों ने इस दौरान नारे भी लगाए और कहा कि यहां भारी संख्या में बुजुर्ग भी शामिल है, जिनकी उम्र धरना प्रदर्शन की नहीं है। तमाम महिलाओं को भी घर छोड़कर शामिल होना पड़ा है। कई लोग निवेश के बाद भी बच्चों की फीस तक अदा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन से लेकर उच्च अधिकारियों तक, सभी से इंसाफ की मांग है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version