ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ला रेजिडेंशिया सोसाइटी की लिफ्ट एक बार फिर अटक गई। वहीं लिफ्ट अटकने की वजह से सोसाइटी में रहने वाले 50 वर्षीय बुजुर्ग इसके अंदर फंस गए। जो कि लिफ्ट के अंदर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-13-at-5.41.11-PM.mp4

20 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा बुजुर्ग
सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक चौहान ने बताया कि आज दोपहर टावर 14 में रहने वाले एक बुजुर्ग लिफ्ट के जरिए नीचे आ रहे थे कि तभी अचानक लिफ्ट की लाइट कट की और लिफ्ट चौथे और 5 फ्लोर के बीच में फंस गई। लगभग 20 मिनट तक बुजुर्ग व्यक्ति लिफ्ट में फंसे रहे। जिन्हें किसी तरह वहां से गुजरने वाले लोगों ने देखा। तब जाकर इसकी सूचना मेंटेनेंस विभाग को दी गई। फिर स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला गया। इस पूरी घटना से सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल है।

सोसाइटी के लोगों ने उठाए सवाल
वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर लिफ्ट के रखरखाव को लेकर सोसाइटी के लोग सवाल उठाने लगे हैं। बता दें कि यूपी में लिफ्ट और एक्सीलरेटर कानून बनने के बाद जिले में लिफ्ट हादसों पर कार्यवाही के लिए समिति गठित की गई है। इस समिति के गठित होने के बाद ये पहला मामला सामने आया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version