Greater noida: ग्रेटर नोएडा में लूट ओर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में शातिर बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।शातिर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में बाइक और मोबाइल लूट की घटना को दिया अंजाम था।
रामगढ़ कट के पास हुई मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना दादरी पुलिस द्वारा घोड़ी गोल चक्कर से रामगढ़ की तरफ, रामगढ़ कट पर चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से आ रहे संदिग्ध बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान मेहराज पुत्र इकबाल (25) निवासी जारचा वर्ष के रूप में हुई। वांछित अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटरसाइकिल होंडा शाइन बरामद हुई। घायल को उपाचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुये अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।