GREATER NOIDA: सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं और सचिन के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर अहमदगढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं, जिनकी पहचान पुष्पेंद्र और पवन के रूप में हुई है।

जनसेवा केंद्र चलाते हैं आरोपी

शुरुआती जांच में पता चला कि पवन और पुष्पेंद्र अहमदगढ़ में ही जनसेवा केंद्र चलाते हैं। जहां उन्होंने सचिन के आधार से छेड़छाड़ कर सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनाया। इन दोनों आरोपियों से यूपी ATS भी पूछताछ कर सकती है।

सचिन के बुआ के गांव के रहने वाले हैं दोनों

सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड दोनों आरोपियों ने ही बनाया था। सचिन की बुआ भी इसी गांव में रहती हैं। बताया जा रहा है पवन और पुष्पेंद्र से अब यूपी एटीएस पूछताछ करेगी। आपको बता दें सचिन और सीमा जेवर सिविल कोर्ट ने बीती 7 जुलाई को जमानत दी थी। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सचिन और सीमा रबूपुरा छोड़कर कहीं नहीं जा सकते। साथ ही उन्हें ये भी कहा गया था कि जब भी जांच एजेंसी उन्हें जांच के लिए बुलाएगी उन्हें वहां पर जाना पड़ेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version