Noida: पश्चिमी विक्षोभ के कारण नोएडा, यूपी और देश के कई हिस्सा में सुबह से ही बारिश हो रही है। ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। रात भर हुई बारिश के कारण नोएडा में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वहीं, आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
एलो अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में शुक्रवार से लगातार बारिश जारी है. कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में रात भर से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश का ORANGE ALERT ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार व सोमवार के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।
15 साल में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड
आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में दिसंबर में 15 साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से दिल्ली औ नोएडा की हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है।
यूपी के 40 जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से यूपी के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। 29 दिसंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर और आगरा समेत कई शहरों में शुक्रवार तेज बारिश हुई। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।