Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा और नोएडा में चोरी करता है।
पुलिस ने रोका तो भागते हुए ऑटो से की फायिरंग
पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह ऐस प्लेटिनम तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक ऑटो सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। जिसपर ऑटो सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने ऑटो का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की तो गौरव के पैर में गोली लग गई और घायल होकर गिर पड़ा।
41 हजार रुपये और तमंचा बरामद
गौरव मूलरूप से पीलीभीत का रहने वाला है, जो वर्तमान में ग्राम हैबतपुर में रह रहा है। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस और 02 जिंदा कारतूस एवं चोरी की भिन्न-भिन्न घटनाओं में ऑटो बरामद किया है। इसके अलावा थाना सूरजपुर एवं थाना बिसरख क्षेत्र में कारित की गई चोरी की तीन घटनाओं से संबंधित 41,000 रुपये नगद और ताला तोड़ने का एक सरिया बरामद हुआ है। घायल बदमाश का साथी सूरज मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल चोर को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।