मिर्जापुर पुलिस ने चोरों के एक गैंग का खुलासा किया है. ये गैंग कोई ऐसा वैसा गैंग नहीं है बल्कि लग्जीरियस किस्म का गैंग है. हम इस गैंग को लग्जीरियस इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस गैंग के सदस्य चोरी करने के लिए फ्लाइट से आते और जाते थे. भला आपने कभी ऐसे किसी गैंग के बारे में सुना है जो चोरी करने के लिए हवाई जहाज से जाए और चोरी करने के बाद फ्लाइट से ही वापस लौटे. बहरहाल पुलिस ने इस गैंग के 5 शातिर चोरों को धर दबोचा है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लाखों के चोरी के आभूषण और कीमती बर्तन बरामद हुए हैं.
बदमाशों के खिलाफ दर्जन भर से अधिक केस दर्ज
मिर्जापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की वारदात की जांच के दौरान चुनार के पचरावं मोड़ के पास से बाइक सवार दो लोगों और कार सवार तीन लोगों को पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में पांचों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. बदमाशों ने ये भी बताया कि वे लोग दिन में कार से बंद घरों की रेकी करते थे, फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे. गैंग मिर्जापुर के अलावा भदोही, सोनभद्र, मुंबई, वाराणसी में भी एक्टिव था. पकड़े गये 4 आरोपी अमित राजभर, नत्थू प्रसाद, आकाश पटेल, मनोज सेठ जिला वाराणसी के निवासी हैं. वहीं इनमें से एक आरोपी सूरज रामाश्रय यादव महाराष्ट्र के पालघर का रहने वाला है. सूरज पर मिर्जापुर और वाराणसी में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. नत्थू प्रसाद पर कई थानों में 16 मुकदमे और आकाश पटेल पर 4 केस दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से पीतल के 120 किलोग्राम के बर्तन, बड़ी मात्रा में में सोने-चांदी के आभूषण और ताला तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण आदि को बरामद कर लिया है.
मुंबई में भी कई चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त मुंबई में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये सभी आरोपी फ्लाइट पकड़ कर चोरी करने के लिए मुंबई जाते थे. इसलिए मिर्जापुर पुलिस अब मुंबई पुलिस से भी संपर्क कर रही है. फिलहाल पांचों अभियुक्तों को जेल भेजने को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.