ग्रेटर नोएडा के दादरी के जंगल में मेन रोड से करीब 100 मीटर अंदर मंगलवार देर रात एक फॉर्च्युनर कार जलती दिखी. जिसे देखकर आस-पास के लोगों के होश फाख्ता हो गए. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. मगर तब तक कार में मौजूद प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की जलकर मौत हो गई. वहीं मामले में पुलिस संजय के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है.
संजय की हत्या कर सबूत छिपाने की आशंका
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि संजय यादव की हत्या करने के बाद सबूत छिपाने के मकसद से कार में आग लगाई गई है. कारोबारी संजय यादव गाजियाबाद के नेहरू नगर का रहने वाला था. पुलिस की मानें तो प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव मंगलवार को अपने दो दोस्तों के साथ साइट पर निकले थे. देर रात संजय की फॉर्च्युनर कार जलती हुई पाई गई. जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद संजय यादव को पेट्रोल डालकर कार में जला दिया गया है.
दोस्तों से ज्वैलरी को लेकर चल रहा था विवाद
प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव के घरवालों ने पुलिस को बताया है कि उनका अपने दोस्तों के साथ ज्वैलरी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. पुलिस और फोरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस हत्या की आशंका के चलते जांच में जुटी हुई है. सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. जली फॉर्च्युनर कार का रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद का है.