Greater Noida: कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्रेटर नोएडा पहुंची तो देखने और उनसे मिलने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग इकरा का स्वागत किया। लोगों ने इकरा और उनकी कार पर फूल बरसा कर अभिनंदन किया। इस दौरान सुरक्षा में पुलिस फोर्स तैनात रही।

नादिर शाह के घर पहुंची थी इकरा
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी गांव में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष नेता कुंवर नादिर शाह के आवास पर सांसद इकरा हसन पहुंची थी। इकरा हसन के ग्रेटर नोएडा में आने की सूचना पर सपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। इकरा हसन को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घंटों इंतजार करने के बाद पहुंची सांसद इकरा हसन जोरदार स्वागत किया। सांसद इकरा हसन ने आए लोगों को संबोधित करते हुए धन्यवाद किया।

‘यूपी में कानून के नाम पर जंगलराज’
बता दें कि संसद सत्र के दौरान इकरा हसन के दिए गए भाषण की चर्चा जोरो पर हैं। इकरा हसन ने संसद सत्र में अनुच्छेद 15 का हवाला देते हुए कहा, “संविधान कहता है कि देश के किसी भी नागरिक के साथ धर्म, जाति या किसी अन्य वजह से भेदभाव नहीं होना चाहिए, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है. “देश में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि हेट स्पीच, मॉब लिंचिंग, बुलडोजर के जरिये घरों को गिराने की घटनाएं आम हो गई हैं. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में, जहां ऐसा लगा रहा है कि कानून के नाम पर जंगलराज चल रहा है.”

संबोधन के दौरान इकरा ने संभल हिंसा का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “संभल में जो हुआ वो सबके सामने है, पुलिस के संरक्षण में निर्दोष लोगों की हत्या की गई और सरकार ने पूरी तरह से चुप्पी सादे रखा. अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग या तो आंखें मूंदें हुए हैं। हद तो तब हो जाती है, जब न्यायपालिका की बात भी अनसुनी कर दी जाती है।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version