Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सोते वक्त युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कमरे के अंदर युवक का शव पड़ा मिला है। कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में युवक अपनी पत्नी के साथ रहता था। हत्या के बाद से पत्नी मौके से फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ कासना पुलिस जांच में जुटी है।

पति-पत्नी में हुआ था विवाद
पुलिस को मुताबिक, थाना कासना पुलिस को शनिवार को क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसा में किराए के मकान में एक व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना प्राप्त हुई। थाना कासना पुलिस द्वारा मौके पर पंहुच कर शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी। मृतक का नाम बनी सिंह निवासी बुलन्दशहर है। मकान मालिक द्वारा बताया गया कि बनी सिंह अपनी पत्नी के साथ यहां पिछले 5-6 दिन से रह रहा था। मौके से पत्नी फरार है और मोबाइल बंद हैं। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि बनी सिंह और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। सभी पहलुओं की गहनता से जांच करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version