जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार 22 फरवरी को छापा मारा। सीबीआई द्वारा छापा मारने के प्रक्रिया के बाद पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उनके आधिकारिक अकाउंट से एक बयान पोस्ट किया गया है।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का पोस्ट-

गवर्नर सत्यपाल मलिक के आधिकारिक अकाउंट से बयान में लिखा गया है ’कि मैं पिछले 3-4 दिनों से बीमार हूं और असपताल में भर्ती हूं। जिसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं,  इन छापों से घबराऊंगा नहीं। मैं किसानों के साथ हूं- सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर)

CBI कथित भ्रष्टाचार के मामले में चला रही तलाशी अभियान

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार के मामले में CBI तलाशी अभियान चला रही है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने कार्यकाल के दौरान आरोप लगाया था, कि उन्हें किश्तवाड़ में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

किन फाइलों को मंजूरी देने के लिए की गई थी रिश्वत की पेशकश

किरू जलविद्युत परियोजना (624 मेगावाट), एक रन-ऑफ-रिवर योजना, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर प्रस्तावित है। जो कि किश्तवाड़ से लगभग 42 किलोमीटर दूर है। इस परियोजना में 135 मीटर ऊंचे बांध और 156 मेगावाट की 4 इकाइयों के साथ एक भूमिगत पावर हाउस के निर्माण के लिए परिकल्पित किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version