चेन्नई टेस्ट मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन दिन का खेल पूरा हो गया है. मैच के तीसरे दिन भी टीम इंडिया के नाम रहा और अब टीम जीत के काफी करीब पहुंच चुकी है. ऐसे में खेल का चौथा दिन का मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है. वहीं मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला. जिसमें ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतकों के साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब छकाया और दिन का खेल खत्म होने तक चार झटके दे दिए.

बांग्लादेश के सामने 515 रन का टारगेट
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 81 रन से आगे खेलते हुए 4 विकेट पर 287 रन की पारी घोषित की. इस दौरान पंत ने 13 चौके और चार छक्कों की बदौलत 109 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन जड़े. गिल ने 176 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की बेहतरीन साझेदारी भी की. जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 287 रन बनाए और 514 रन की बढ़त होते ही पारी घोषित कर दी.

बांग्लादेश को अभी भी 357 रन बनाने बाकी
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 515 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चार विकेट पर 158 रन बना लिये थे. जब खराब रोशनी के कारण खेल 4 बजकर 25 मिनट पर ही रोकना पड़ा. बांग्लादेश को अभी भी हार को टालने के लिए 357 रन बनाने बाकी हैं और पूरे दो दिन का खेल भी बाकी है. वहीं टीम इंडिया जीत से सिर्फ 6 विकेट ही दूर है. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और शाकिब अल हसन क्रीज पर बने हुए हैं. नजमुल हुसैन शांतो ने 51 रन बनाए हैं और शाकिब 5 रन पर है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version