बीती रात नोएडा में एक भीषण कार हादसा हो गया. इस भीषण हादसे में 4 युवकों की जान चली गई. जिनमें से एक युवक घायल हो गया. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले हिमांशु उर्फ बिट्टू अपने मां-बाप की इकलौती संतान था. हिमांशु की मौत के बाद उनकी मां रो-रोकर अपना दर्द बयां कर रही हैं. इकलौते बेटे के यूं दुनिया छोड़ कर चले जाने से परिवार गहरे दुख और सदमे में है.

इलाके की चार गलियों में पसरा सन्नाटा
हिमांशु की मां सावित्री देवी का कहना है कि सब एक-दूसरे के दोस्त थे. घर से किसी दोस्त की पार्टी में जाने की बात कहकर पांचों एक साथ निकले थे. हिमांशु के पिता ओला में कैब ड्राइवर हैं. हादसे में जान गंवाने वाला हिमांशु अगर अपनी मां की बात मान लेता तो शायद उनका इकलौता बेटा आज जिंदा होता. मृतक हिमांशु का परिवार पिथौरागढ़ और मनीष ऋषिकेश, उत्तराखंड का मूल निवासी हैं जबकि मोहित अलीगढ़ व विशाल हाथरस यूपी का मूल निवासी था. चारों दोस्तों की मौत के बाद इलाके की चार गलियों में सन्नाटा पसर गया है.

क्या था मामला
नोएडा में बीती रात एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के लिए बात दें कि सेक्टर 11-12 के बीच वाली सड़क पर देर रात 2 बजे के बाद हादसा हुआ है। मामला थाना सेक्टर-24 का बताया जा रहा है. थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रात के 2 बजे एक ऑल्टो कार डीएल 7 सीएन 8520 से मोहित पुत्र शंकर लाल निवासी न्यू कोंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, विशाल पुत्र राजकुमार निवासी थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, मनीष पुत्र किशन सिंह निवासी न्यू कोंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, बिट्टू पुत्र हरीश निवासी न्यू कोंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, उत्तम पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी न्यू कोंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, पांचों दोस्त खाना खाने के लिए नोएडा आए थे. नोएडा से वापस लौटते समय ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया. जिसमें मोहित, विशाल, हिमांशु उर्फ बिट्टू, मनीष उपरोक्त की मृत्यु हो गई और उक्त गाड़ी में बैठे उत्तम को चोटें आई हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version