कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत पांच अभियुक्तों को भले ही एमपी एमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुना दी है। लेकिन अब इरफान सोलंकी की सजा बढ़वाने को लेकर पुलिस हाईकोर्ट जाने की तैयारियों में है।

आरोपी विधायक को ज्यादा सजा दिलाने के लिए HC में अपील करेगी पुलिस  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कानपुर पुलिस आरोपी विधायक को 10 साल या फिर उससे ज्यादा की सजा दिलवाने के लिए हाई कोर्ट में अपील करेगी। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर विपिन मिश्रा ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समय है पांच आरोपियों को 7 साल की सजा सुनाई गई है।

आरोपियों पर है घर फूंकने का मामला दर्ज

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-11-at-1.17.06-PM.mp4

इन सभी आरपियों पर जाजमऊ स्थित पीड़िता नजीर फातिमा का घर फूंकने का आरोप है। इन सभी आरोपियों पर लगी धाराओं में धारा 436 बेहद गंभीर धारा है, जिसमें कम से कम 10 साल और अधिक से अधिक आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। यही कारण है कि अब पुलिस हाईकोर्ट में अपील करेगी कि इन सभी आरोपियों को 10 साल या फिर आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर हो सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version