Greater Noida: दिल्ली जाने से रोके जाने के बाद बड़ी संख्या में किसान शासन-प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए दलित प्रेरणा स्थल पर धरना शुरू कर दिया था। लेकिन मंगलवार को पुलिस ने किसानों को हटाना शुरू कर दिया। पुलिस महिलाओं और पुरुषों को उनके गांवों तक जबरन छोड़ा। वहीं, दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे 160 से अधिक किसानों को गिरफ्तार कर लुक्सर जेल भेज दिया था।

किसानों ने लगाया टेंट
गिरफ्तारी के बाद किसानों ने मंगलवार दोपहर बैठक कर ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर आज महापंचायत बुलाई है। जीरो पॉइंट पर किसान महापंचायत की तैयारी में टेंट लगाने का काम शुरू हो चुका है। वहीं, किसान भी धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं। इस महापंचायत में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता शामिल होंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। वहीं, पुलिस-प्रशासन महापंचायत को लेकर सतर्क है। जीरो प्वाइंट के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शुरु हुआ था धरना
बता दें कि किसानों के प्रदर्शन की शुरूआत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शुरू हुई थी। इसके बाद किसान तीन दिन तक यमुना प्राधिकरण (यीडा) के बाहर धरने पर बैठे थे। जहां किसानों ने ऐलान किया था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो दिल्ली कूच करेंगे। इसके बाद किसान दिल्ली कूच के लिए सोमवार 2 दिसंबर ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों से किसान महामाया फ्लाईओव पर एकत्रित होकर दिल्ली की तरफ कूच करने लगे थे। वहीं, पहले से ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पहले से भारी संख्या में पुलिस बल और किसानों और के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। पुलिस किसानों को रोकने में कामयाब रही थी। इसके साथ ही सरकार से बात करवाने का आश्वसन दिया था। इस पर किसानों ने दलति प्रेरणा स्थल पर धरना देना शुरू कर दिया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version