Noida: एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए प्राधिकरण ने इसके विकल्प की तलाश कर ली है। अब जेवर में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली और नोएडा से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एक नया एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। नया एक्सप्रेस-वे पुराने के समानांतर ही बनाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के डिजाइन लंबाई और चौड़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए लिया गया फैसला

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी ट्रैफिक का दबाव है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते यातायात का और दबाव बढ़ने की उम्मीद है। जिसकी तैयारी नोएडा प्राधिकरण ने पहले कर ली है। यातायात के भार को कम करने के लिए ही यहां एक नया एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। नया एक्सप्रेस-वे पुराने के समानांतर ही बनाया जाएगा। आने वाले समय में जेवर में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली व नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी दी जानी है।

इस इलाके से जुड़ेगा नया एक्सप्रेस-वे

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते प्राधिकरण जल्द ही इस पर काम शुरू कर सकता है। ये एक्सप्रेस-वे नोएडा के सेक्टर 128, 135, 150, 151, 168 से होते हुए ग्रेटर नोएडा के कुछ क्षेत्रों को कनेक्ट करेगा। ये एक्सप्रेस-वे फरीदाबाद को भी जोड़ेगा। इसके लिए यमुना में ऊपर पुल बनाकर जोड़ा जा सकेगा। इससे नया एक्सप्रेस-वे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। उधर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे के दूसरी ओर एडवंट अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जो फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) को सेक्टर-135 के पास जुड़ने के लिए तैयार है। इसके लिए सोमवार को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुश्ता रोड पर प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के क्रॉस सेक्सनल डिटेल, लोंगिट्यूडनल डिटेल और ऑब्लिगेटरी प्वाइंट पर विचार किया गया। साथ ही इनकी मार्किंग भी की गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version