Noida: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को थाना फेस-1 में गोपनीय सूचना के आधार पर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 5 युवकों सहित दो युवतियां भी शामिल हैं।

विदेशी नागरिक को ऐसे बनाते थे अपना शिकार

पुलिस ने बताया कि ये लोग स्काइप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए इन्टरनेट से कॉलिंग के माध्यम से विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं। बात करते आरोपी IPTV नामक कंपनी का हवाला देकर 150 से 200 डालर में सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने की बात कहते थे। इसके बाद फोन में एक ऐप डाउनलोड कराकर विदेश नागरिकों से पैसे ऐठ लेते थे।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी ठगी के पैसे से अपना जीवन यापन करते हैं तथा अपने शौक पूरा करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष शर्मा, प्रखर मिश्रा, सचिन गौरव, विनेश पाल, स्वाती और सुरमला शामिल हैं। आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज सभी को जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के पास से 09 डेस्कटॉप, 09 की-बोर्ड, 09 माउस, 09 सीपीयू, 09 हैडफोन, एक लैपटॉप और एक वाई-फाई राउटर बरामद किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version