नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्तों का एक साथी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस की हिरासत में लिए गए अभियुक्तों से और जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

चोरों के कब्जे से ये सामान हुआ बरामद
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से कार्यवाही करते हुए 2 शातिर चोर आबिद पुत्र निजाम और मोहसिम उर्फ चिकट पुत्र अनीस को फलैदा रोड कस्बा रबूपुरा से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया सरिया कुल वजन 1 कुन्तल 25 किलोग्राम, ग्रीडर मशीन व एक पैडल रिक्शा लोडर बरामद किया गया है.

पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूलीं ये वारदातें
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि रात के समय ये लोग निर्माणाधीन मकान व अन्य जगहों से बिल्डिंग मैटिरियल चोरी कर रिक्शा लोडर पर ले जाकर कबाड़ी को बेच देते हैं. आरोपियों द्वारा कस्बा रबूपुरा में ग्राम मिर्जापुर रोड़ मोहित फार्म हाऊस के सामने निर्माणाधीन मकान के कमरे से ग्रीडर मशीन, सरिया व फलैदा रोड़ कस्बा रबूपुरा में निर्माणाधीन नगर पंचायत के नाले का सरिया चोरी किया गया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version