ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चूहडपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर हुई। वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गुड्डू पुत्र असगर निवासी गाँव नंगला पंखियान उर्फ इसलाम नगर, थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहाँपुर और बाबू पुत्र मौहम्मद फारूख निवासी जाबर पार्क, खानपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाश गुड्डू पैर में गोली लगने के कारण घायल
जानकारी के अनुसार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी थी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गुड्डू पुत्र असगर के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी से भरा 1 बैग, 2 अवैध तमंचे, 4 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त ऑटो, पेचकश, प्लास आदि सामान बरामद हुआ है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके से दो अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

अभियुक्त गुड्डू पंखिया गैंग का सक्रिय सदस्य
गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो घटना को अन्जाम देने के लिये एक दिन टैम्पू/ऑटो से रेकी कर अपराध के लिये स्थान को चिन्हित करते हैं और वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ प्लास, पेंचकस व तमंचा आदि अवैध असलहा को रखकर रात में घर का ताला, जाली, गेट आदि को तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे। अभियुक्त गुड्डू पंखिया गैंग का सक्रिय सदस्य है और पूर्व में थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2022 में नेवी अधिकारी के यहां डकैती के मुकदमे में जेल गया था। अभियुक्त गुडडू ने अपने गिरफ्तार सह-अभियुक्त बाबू व अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 08.03.2024 को थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत बंद पडे मकान आई.एफ.एस सोसाइटी के विला में चोरी की घटना को अन्जाम दिया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version