Nodia: सेक्टर 49 थाना क्षेत्र स्थित बरौला गांव में करीब 5 महीने पहले ई रिक्शा चालक की चाकूओं से गोदकर हत्या के बाद उसके शव को रस्सी से बाइक में बांधकर घसीटने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है।

बाइक से शव बांध कर गांव में कई किलोमीटर तक घसीटा था
गौरतलब है कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में 20 जनवरी को बरौला गांव निवासी ई रिक्शा चालक मेहंदी हसन की गांव के ही अनुज और नितिन ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को बाइक में बांधकर सड़क पर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा था। दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद पुलिस चौकी पर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी।


20 गवाहों के बयान पुलिस ने किए दर्ज
अब पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट तैयार करने के बाद कोर्ट में दाखिल कर एनएसए की कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 20 से अधिक गवाहों के बयान लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। पुलिस की जांच में पता चला था की पुरानी रंजिश में आरोपियों ने मेहंदी हसन की निर्मम तरीके से हत्या की थी और अमानवीयता की हदें पार करते हुए बाइक में बांधकर शव को घसीटते हुए पूरे गांव में घुमाया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version